00 महन्त लक्ष्मी नारायण दास कॉलेज में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
रायपुर। महन्त लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज थे। अध्यक्षता महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने की। कार्यक्रम से पहले महन्त लक्ष्मी नारायण दास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि यदि आप लोग चाहते तो किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते थे लेकिन आप लोगों ने इस महाविद्यालय को चुना है, इस महाविद्यालय में महन्त लक्ष्मी नारायण दास महाराज का आशीर्वाद समाहित है। निश्चित रूप से आपको यहां अच्छी व गुणवत्तापरख शिक्षा मिलेगी। संस्कार मिलेगा जो आपको जीवन के प्रगति पथ पर आगे बढऩे में मार्ग प्रशस्त करेगा। वे जैतु साव मठ के महन्त और राज्यसभा के सदस्य थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि -महन्त लक्ष्मी नारायण दास न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में प्रसिद्ध थे। उन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए कार्य किया। महाविद्यालय के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर अनिल तिवारी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
चाहते तो आप लोग किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते थे – राजेश्री महन्त
Leave a comment
Leave a comment