रायपुर। शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी/महानवमी के मौके पर शुक्रवार को राजधानी के सभी देवी मंदिरों में हवन का आयोजन किया गया। जहां दिन भर हवन कुंड में पंचधान्य विसर्जन के साथ आपदाओं को शांत करने स्वाहा के मंत्र गूंजते रहे। राजधानी के मुख्य आयोजन पुरानी बस्ती महामाया मंदिर, काली मंदिर आकाशवाणी तिराहा, बंजारी मन्दिर रावांभाठा, राजराजेश्वरी मंदिर माना रोड, सुदर्शन आश्रम में किए गए।