रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर में कल मनाया जाएगा हनुमानजी का जन्मोत्सव, जयपुर से पहुंची टीम करेगी आतिशबाजी

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव जाएगा। इससे पहले प्रात: भगवान का अभिषेक व श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी तत्पश्चात 1 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर सहित मंडल-आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, नगर निगम के एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद व व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष-पदाधिकारी शामिल होंगे।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, संरक्षक कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर नायक व सुब्रत घोष ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि 8 से 10 हज़ार हनुमान भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे। मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। शाम की आरती के बाद जयपुर से आई टीम के द्वारा भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी। कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन से विशेष सहयोग प्रदान करने की भी मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *