डीकेएस अस्पताल की पार्किंग के पीछे से 5 किलो गाजे के साथ गुडिय़ा और ईम्मू गिरफ्तार

रायपुर। डीकेएस अस्पताल की पार्किंग के पीछे एक महिला और पुरुष मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि गोलबाजार पुलिस वहां आ धमकी और अफसाना बी उर्फ गुडिय़ा और मोह. निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू, निवासी मोतीबाग चौक यूनियन क्लब के सामने को 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर वे इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 111/2025 दर्ज कर कार्रवाई की।
बताया जाता है कि अफसाना बी उर्फ गुडिय़ा पूर्व में गोलबाजार थाना क्षेत्र से 110 पौवा अवैध शराब के साथ पकड़ी गई थी, जिस पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।मोह. निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू को पूर्व में भी गांजे के साथ पकड़े जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया था।