ग्राहक जागरण ने दीपावली मिलन में बताए ठगी व धोखेबाजी से कैसे बचें
रायपुर। ग्राहक हित में कार्य करने वाली अखिल भारतीय संस्था ग्राहक पंचायत के रायपुर महानगर इकाई द्वारा दीपावली मिलन के साथ सदस्यों का परिचय सम्मेलन का आयोजन स्वदेशी भवन में किया गया। इस दौरान ग्राहक जागरण के साथ ही मनोरंजक खेल भी खेले गए साथ ही उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि वे ठगों और धोखेबाजों से किस तरह से बच सकते हैं।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के रायपुर महानगर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में ग्राहक पंचायत का सदस्यता अभियान संपन्न हुआ है, जिसमें नए सदस्य बनाए गए। इन सदस्यों का आपस में परिचय हो और ग्राहक जागरण की दृष्टि मिले इस उद्देश्य से दीपावली स्वदेशी भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने ग्राहकों के साथ हुई ठगी और धोखे की जानकारी देते हुए उनके निराकरण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी गई। संगठन के प्रशिक्षण प्रमुख अमित वर्मा ने ग्राहकों के साथ होने वाले शोषण से निपटने के लिए ग्राहकों के अधिकार और उनके पास कौन-कौन से हथियार है जिनका उपयोग करके वह बच सकते हैं, इस विषय में मार्गदर्शन किया। मनोरंजक खेल के माध्यम से सदस्यों के बीच प्रतियोगिता हुई और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ शोभा पंडित ने किया।
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविकांत जायसवाल, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख अमित वर्मा, प्रांत विधि सह प्रमुख पूर्णिमा सिंह, संभाग प्रमुख देवदत्त साहू, महानगर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष हेमलता सिंह, कोषाध्यक्ष अजय पाध्ये, महिला प्रमुख मीना शर्मा , विधि प्रमुख प्रिया अग्रवाल, शंकर नगर प्रमुख भगवती शाहा, शंकर नगर संयोजक अश्विनी प्रभाकर, डॉ मनोहर लहेजा, डॉ संदीप गोस्वामी, गिरधारी सागर, अभिमान सिंह, अक्षत तिवारी, डॉ बानी साहा, प्रकाश साहू, कीर्ती अग्रवाल, मनीष चावला, देवदत्त द्विवेदी, राहुल साहू आदि उपस्थित रहे।