Pension : देश के पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। जल्द से जल्द उनके पेंशन मैं वृद्धि को लेकर नई अपडेट सामने आ सकती है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पेंशन बढ़ाने के नियम में बदलाव पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। संसदीय समिति की सिफारिश पर अतिरिक्त पेंशन के भुगतान के आसार बनते नजर आ रहे हैं। जिससे पेंशनर्स को बड़ा लाभ मिलेगा।
बजट में पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन भुगतान को लेकर जल्दी कोई प्रावधान तैयार किया जा सकता है। संसद की स्थायी समिति की ओर से सिफारिश की गई। जिसमें कहा गया है कि संयुक्त परिवार की व्यवस्था रही है और भारत ने एकल परिवारों इसका स्थान ले रही है। एकल परिवार के विकास में व्यक्तिवाद सोच में वृद्धि हुई है और बुजुर्ग माता-पिता और दादा-दादी के संरक्षण से दूर हो रहे हैं। ऐसे में बुजुर्गों की देखभाल की समस्या बढ़ती जा रही है। Pension