रायपुर। राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड में तीन लोगों से करीब 10 करोड़ का सोना बरामद हुआ है। चालू त्यौहारी सीजन में रायपुर पुलिस ने दूसरी बार सराफा से जुड़े मामलों पर कार्रवाई की है। मौदहापारा के बाद आज टिकरापारा थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सोने की बरामदगी की खबर मिली है। पुलिस के आला अफसर थाने के भीतर जांच कर रहे हैं। आईटी की टीम भी मौजूद है। फिलहाल पुलिस ने खुलासा नहीं किया है,
बताया गया है कि यह पूरा सोना गहनों और बिस्किट के रूप में मिला है। इसकी कीमत 10 करोड़ रूपए बताई जा रही है। यह सोना जगदलपुर से आ रही बस में सवार तीन व्यक्ति लेकर आ रहे थे। ये तीनों राजधानी के ही बताए गए हैं। यह सोना अलग-अलग पर्स में छिपाकर ला रहे थे। इनके बिल बिल्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों ने सोने का कुल वजन 13 किलो बताया है। इनमें सोने के कितने बिस्किट हैं पुलिस ने संख्या नहीं बताई।
मुखबीर की सूचना पर सवेरे 8 बजे पुलिस ने नाकेबंदी कर बस को घेरा, और इन तीनों को पकड़कर सोना बरामद किया। जिस जगह पर पुलिस ने बस को घेरा वह इलाका रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आता है। जहां इन दिनों उपचुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना आने की खबर पर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर इनकम टैक्स इनवेस्टिगेशन विंग को को भी जांच के लिए बुला लिया है।
10 करोड़ का सोना पकड़ाया,पुलिस और आईटी की टीम पूछताछ व जांच में जुटी
Leave a comment
Leave a comment