रायपुर। सराफा बाजार में मंगलवार को जोरदार हलचल रही। इसलिए कि सोना आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.सराफा कारोबारियों के मुताबिक देर शाम तक कीमत प्रति दस ग्राम 77,000 रुपए पार हो चुका है। बंद भाव कहां तक थमेगा ये अलग बात लेकिन पहली बार इस ऊंचाई तक पहुंचे कीमत की चर्चा दिन भर होते रही। ग्राहकों को तो अपनी लेवाली करनी है वे खरीदी कर भी रहे हैं। बाजार में श्राद्ध पक्ष का असर भी अब पहले जैसे नहीं रहता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुछ बैकों ने ब्याज दर घटाया है इसका भी कुछ असर बता रहे हैं। उधर नवरात्रि से त्यौहारी व शादी ब्याह की खरीदी भी शुरू हो जायेगी। सोने के साथ आज चांदी की कीमत में भी अच्छी चमक रही। बता रहे हैं कि इस साल करीबी 11 हजार से भी अधिक सोने की कीमत बढ़ चुकी है।