जीकेएस रायपुर 3 विकेट से जीता

00 दूसरा मैच शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन 93 रन के विशाल अंतर से जीता

रायपुर। रविवार को 16 वीं सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेला गया पहला मैच जीकेएस रायपुर की टीम ने शहीद जसजीत इलेवन कश्मीर को 3 विकेट से पराजित कर जीत लिया। जीकेएस के अर्जुनसिंग को 3 विकेट लेने व 18 रन बनाने के कारण प्लेयर आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने 93 रन के विशाल अंतर से सिंग इलेवन पलपोरा कश्मीर को हराया। इस टीम के किवनूर सिंग छाबड़ा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार अतिथियों ने प्रदान किया। आज के मैच के अतिथि थे गुरप्रीत सिंग बांभरा, प्रभजोत सिंग सोनी (चण्डीगढ़), लखविंदर सिंह लकी, बलराजसिंग व हरविंदर सिंग।
पहले बल्लेबाजी करते हुए शहीद जसजीत इलेवन कश्मीर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए। गगनजीत सिंग व गगनदीप ने 35-35 रन बनाये। 22 रन बनाकर मनदीप नाट आउट रहे। जीकेएस की ओर से अर्जुनसिंग ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। हरजीत व विक्रम ने 2-2 विकेट लिए। जीकेएस रायपुर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए जीत का लक्ष्य 15.5 ओवर में ही 158 रन बनाकर पा लिया। उन्होने 7 विकेट ही गंवाए। सर्वाधिक 45 रन (27 गेंद) बनाने वाले परविंदर सिंग नाट आउट रहे। कश्मीर की ओर से गुरदीप व भूपिंदर ने 3-3 विकेट लिए। विकेट कीपर राज ने 35 रन व जस्सी वीर ने 23 रन बनाये। जीकेएस के अर्जुनसिंग को 3 विकेट लेने व 18 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले मैच के अतिथि थे प्रीतपाल सिंग चंडोक, राजिंदर सिंग भसीन, बलदेव सिंग भसीन, जेएस बांभरा व गुरुबक्श सिंग।

जीकेएस रायपुर 3 विकेट से जीता
दूसरे मैच में इस टूर्नामेंट का अब तक सर्वाधिक रन शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन की टीम ने 20 ओवर खेलकर 231 रन बनाया जबकि उन्होने केवल 4 विकेट ही गंवाए। 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा रन 64 (35 गेंद) किवनूर सिंग छाबड़ा ने बनाया। मनदीप ने 46, रनदीप ने 40 और राजबीर ने 38 रन की पारी खेली। अवतार सिंग ने 2, हरविंदर सिंग ने 1 विकेट लिया। सिंग इलेवन पलपोरा की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन से आगे नहीं बढ़ पायी। केवल जसविंदर सिंग ही मुकाबला करते दिखे और उन्होने 50 रन (37 गेंद) बनाए। अगमजोत सिंग, रणदीप सिंग व गगनदीप ने 2-2 विकेट चटकाए। 64 रन बनाने के साथ एक विकेट लेेने वाले किवनूर सिंग छाबड़ा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *