छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह 1 मार्च को

00 जोड़ों को भेंट की जाएगी विभिन्न सामग्रियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) के द्वारा 1 मार्च को होटल एंट्री पॉइंट में नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न जोड़ों का विवाह संपन्न हो गया और उन्हें उपहार स्वरुप विभिन्न सामग्रियो का भी वितरण विभिन्न संगठनों द्वारा दिए गए समानो को दिया जाएगा।
प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर पक्ष को 1 जोड़ी शेरवानी, दो जोड़ी पेंट और शर्ट, दो अंडरवियर, दो बनियान, दो टावेल, दो रुमाल, दो जुराब, एक साफा, एक माला, एक घड़ी और एक जोड़ी जूती या चप्पल।
वधु के लिए कपड़े एवं श्रृंगार का सामान जो उपहार स्वरुप दिया जाएगा उनमें पांच ड्रेस (जिसमें एक विवाह का जोड़ा, दो सलवार सूट, दो साड़ी), दो लहंगा, दो ब्लाउज, दो टावेल, एक श्रृंगार पिटारी, एक मंगलसूत्र, एक गठ जोडा, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी बिछिया , एक नाक में पहनने वाली नथ , एक चुनरी , दो वरमाला सेट , चप्पल जोड़ी, बर्तन व अन्य गृहस्थी की सामान, दो चादर, चार तकिया की खोली, स्टील बर्तन 5 डब्बे का सेट, एक परात, एक लोटा, एक कढ़ाई, एक झारा, एक कुकर, दो थाली सेट (एक सेट कटोरी तीन, चम्मच एक, थाली एक गिलास एक), एक स्टील की अलमारी, एक इलेक्ट्रिक आयरन, एक अटैची, एक लेडीज पर्स, एक पानी टंकी (5 लीटर की), एक सीलिंग फैन, एक मिक्सर ग्राइंडर, एक डफल, एक गलीचा , एक डबल बेड का कंबल, दो गद्दा (3 बाई 6) और दो तकिया शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *