चर्चित नेचर कैम्प घोटाले में वनरक्षक , डिप्टी रेंजर के बाद रेंजर को किया गया निलबिंत
गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही : – मरवाही वनमंडल के चर्चित नेचर कैम्प घोटाले में वनरक्षक , डिप्टी रेंजर के बाद रेंजर को भी निलंबित कर दिया गया है .
मामला मरवाही के नेचर कैंप और साल्हेकोटा वन प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ है जहां मरवाही रेंज के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी वनसमिति गठित कर करोड़ो की राशि निकाल ली गई थी . मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा जांच में दोषी पाए गए मरवाही रेंजर दरोगा सिंह मरावी के साथ मान सिंह श्याम पर निलबंन की कार्यवाही की गई है ।
इसके साथ ही मामले में इस घोटाले का सरगना फर्जी समिति का अध्यक्ष मूलचंद कोटे , तत्कालीन रेंजर एवं प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी एवं HDFC के शाखा प्रबंधक पर कार्यवाही लंबित है जिसपर कार्यवाही राज्य शासन स्तर पर की जानी है