अगले दो वर्षों तक ट्रेनों की लेट लतीफी और रद्द रहने की स्थिति बनी रहेगी, उसके बाद होगी रेल सुविधा बेहतर

00 छग त्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई रेल लाइनों का एलाइनमेंट तय करने से पहले सभी क्षेत्रीय सांसदों से चर्चा करें जोल अफसर – बृजमोहन
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सोमवार को रायपुर रेल मंडल कार्यालय में प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक की जिसमें सांसद महेश कश्यप, संतोष पांडेय, विजय बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, रंजीत रंजन शामिल, भोजराज नाग, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, डीआरएम दयानंद और बिलासपुर मुख्यालय के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसदों ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र की लंबित और शुरू हो चुकी रेल योजनाओं में तेजी लाने कहा। साथ ही नई ट्रेनों, अमृत स्टेशन निर्माण के प्रस्ताव भी दिए। सभी सांसदों के सुझाव, मांग पत्र प्रस्ताव लेकर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि जोन में इस समय दूसरी तीसरी चौथी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इनके पूरा होने पर ही नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि सभी सांसदों ने जोनल अफसरों से कहा है कि छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई रेल लाइनों का एलाइनमेंट तय करने से पहले सभी क्षेत्रीय सांसदों से चर्चा की जाए। अफसरों ने इस पर हामी भरी। अफसरों ने सभी नई ट्रेनों के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड और मंत्रालय को भेजने की भी बात कही है। सांसदों ने रेल लाइन के किनारे और स्टेशन परिसर में ग्रीन एनर्जी के लिए सोलर प्लांट स्थापित करने पर भी जोर दिया। सांसदों ने प्रदेश के अमृत स्टेशनों का काम जल्द पूरा करने कहा। साथ ही ट्रेनों की लेट लतीफी, रद्द करने पर भी नाराजगी जताई? इस पर अफसरों ने कहा कि प्रदेश में 46 हजार करोड़ की नई लाइन, अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज के निर्माण चल रहे हैं इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है। अफसरों ने बताया कि अगले दो वर्षों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, उसके बाद छत्तीसगढ में रेल सेवा बेहतर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *