रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें समाज की महिला व पुरुष वर्ग सभी की भरपूर उपस्थिति रही। बैण्ड बाजे के साथ आशीर्वाद भवन से प्रारंभ कांवड़ यात्रा में लगभग 70-75 लोग शामिल हुए। 7 कुण्डों (नदियों) से लाये गए जल की पूजा, शंकर जी की पूजा कर बोल बम, हर हर महादेव के नारे लगाते कावडिय़ों ने बूढ़ेश्वर मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। महिला मंडल द्वारा आरती एवं भजन की प्रस्तुति मनमोहक रही। बोल बम, हर हर महादेव के नारे लगाते कावडिय़ां जहाँ-जहाँ से गुजरे सभी का ध्यान आकर्षित करते रहें। बूढ़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक पश्चात् आशीर्वाद भवन, पहुँचकर सभी भक्तों ने भोजन, प्रसादी प्राप्त की। पूरे कार्यक्रम में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।