गरबा की धुन पर थिरके मूक-बधिर बच्चों के पांव

00 अर्पण दिव्यांग स्कूल में अनोखा आयोजन
रायपुर। मूक-बधिर बच्चों को गरबा की धुन पर गरबा करते देख हर कोई अचंभित रह गया। सुनने की क्षमता नहीं होने के बाद भी इन बच्चों के पैर धुन के साथ थिरक रहे थे। सेक्टर 1, बजाज कालोनी, राजेन्द्र नगर स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में रायपुर रॉयल लेडिस सर्कल 197 के सहयोग से विशेष बच्चों के लिए स्कूल प्रांगण में गरबा नृत्य व भोजन का आयोजन किया गया। मूक-बधिर बच्चों ने गरबा ड्रेस में अपनी कला का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने उनकी इस नृत्य कला की खूब सराहना की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्काउट एवं गाइड्स के मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि ये बच्चे भगवान के रूप हैं। इनकी सेवा ही सच्ची सेवा है। यादव ने बच्चों के लिए स्काउट एवं गाइड्स का डे्रस देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, स्काउट्स एंड गाइड्स के कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर व सभापति प्रमोद दुबे ने की। रायपुर रॉयल लेडिस सर्कल 197 के पदाधिकारियों रुना शर्मा मिसेस इंडिया, संस्था की अध्यक्ष नम्रता साहू, आरआरएलसी की चेयरपर्सन शिखा गोयल, राउण्ड टेबल के अध्यक्ष विकास चुगानी, एटी ज्वेलर्स के डायरेक्टर निकेश बरडिय़ा, अंकिता बरडिय़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कुछ फर्ज हमारा भी है संस्था सहित हर संभव फाउंडेशन की पुष्पलता त्रिपाठी तथा शुभम व उनकी टीम ने बच्चों के साथ गरबा किया। इस मौके पर मधु अरोरा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। एटी ज्वेलर्स की ओर से निकेश बरडिया व अंकिता बरडिया ने बेस्ट गरबा ड्रेस के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में चांदी के सिक्के प्रदान किए। एम्ब्रोसिया की ओर से भोजन का प्रबंध किया गया था। आभार प्रदर्शन अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की कोआर्डिनेटर सीमा छाबड़ा ने किया।