कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जारी किए 10 बड़े चूककर्ताओ की सूची

रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा भविष्य निधि अंशदान, ब्याज एवं क्षतिपूर्ति की बकाया राशि की वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाया और10 बड़े चूककर्ताओ की सूची जारी की। जिसमें संस्था कोड सीजी/20412 बीएसआर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स लिमिटेड, 15 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, नेहरू नगर, भिलाई, दुर्ग का 6,66,11,404 रुपये, कोड सीजी/17621 आइडिया इंक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर का 1,64,12,240 रुपये, सीजी/18226 किरोडीमल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का 1,01,32,341 रुपये, सीजी/18885 प्रतिभा फ्लोकॉन इंजी. प्राइवेट/लिमिटेड, दुर्ग का 38,18,251 रुपये, सीजी/23696 डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, रायपुर का 33,92,851 रुपये, सीजी/19712 भिलाई बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर का 29,25,766 रुपये, सीजी/20847 एशिया फैब्रिकेटर्स, दुर्ग का 25,71,409 रुपये, सीजी/21202 कनेलाइट फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज (पी) लिमिटेड, रायगढ़ का 17,38,762 रुपये, सीजी/18663 पद्मनी धुर्वे, संग्रामचौक, सिकोलाभाटा, दुर्ग का 16,89,716 तथा सीजी/11627 श्री साईबाबा एसोसिएट्स, रायपुर का 16,68,174 रुपये शामिल है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत बकाया राशि की प्रभावी वसूली सुनिश्चित करना था।
इस वर्ष कुल ?61.13करोड़ की वसूली 1167 चूककर्ता संस्थानों से करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें से अब तक 38.70 प्रतिशत वसूली सफलतापूर्वक की जा चुकी है।शेष बकाया की वसूली हेतु प्रवर्तन अधिकारियों की विशेष टीमें गठित की गई हैं जो सघन कार्रवाई कर रही हैं। गत वर्ष 2024-25, पी.एफ कार्यालय, रायपुर द्वारा 911 चूककर्ता संस्थानों से 42.91/- करोड़ की वसूली की गई थी, जो की 71.94 प्रतिशत थी।इसके अंतर्गत 166 चूककर्ता संस्थानों की बैंक खातो को सीज किया गया था। वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा बकाया वसूली हेतु बैंक खातों की कुर्की, परिसंपत्तियों की जब्ती एवं दोषी नियोक्ताओं की गिरफ्तारी जैसे कड़े कदम उठाए जाने संभावित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *