जनसंवाद के खबर का असर , दलाल राकेश अग्रवाल का खेल खत्म ,
जनसंवाद के खबर का असर, दलाल राकेश अग्रवाल का खेल खत्म
साय सरकार ने पुराना आरसी को जुलाई के बाद खत्म,सरकारी विभाग में अब जैम के माध्यम से होगी खरीदी
रायपुर : – जनसंवाद ने खबर प्रसारित कर बताया था की दलाल राकेश मंत्री से सांठगांठ कर कृषी और आदिमजाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का जाल बिछाई है। इस खबर की गूंज पीएमओ तक पहुंची। दिल्ली से इस संबंध में पूछताछ की गई तो छत्तीसगढ़ की राजधानी में हलचल मची और साय सरकार ने भ्रष्टाचार करने वाले दलाल पर नकेल कस दिया है। मंगलवार को हुई विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट की बैठक में भ्रष्टाचार समाप्त करने दलालों काले करनामों पर अंकुश लगाने महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कैबिनेट में पारित प्रस्ताव के मुताबिक सरकार ने पुराने आरसी को जुलाई के बाद खत्म करते हुए सरकारी विभाग में सभी खरीदारी जैम के माध्यम से करना अनिवार्य कर दिया है। पूर्ववर्ती सरकार ने सरकारी विभागों में जैम के माध्यम से खरीदी की अनिवार्यता को शिथिल कर दिया था।