एकादशी पर गौभक्ति की गूंज पेंड्रा में धूमधाम से हुआ गौनंदी भंडारा और भव्य शोभायात्रा

एकादशी पर गौभक्ति की गूंज पेंड्रा में धूमधाम से हुआ गौनंदी भंडारा और भव्य शोभायात्रा
पेंड्रा : – पशुपतिनाथ गौ सेवा समिति, पेंड्रा के तत्वावधान में रविवार को गौनंदी भंडारा एवं भव्य गौ शोभायात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा गज्जू ने बताया कि यह आयोजन मूलतः गोपाष्टमी पर किया जाना था, लेकिन अनुकूल तिथि न होने के कारण इसे एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में गौ माता की पूजा-अर्चना के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या शामिल हुई।
शोभायात्रा के दौरान गौ माता की जय के जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर गौ सेवा आयोग द्वारा नियुक्त जिले के प्रथम अध्यक्ष रामजी श्रीवास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही समिति के उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, उदय सराफ, कुलदीप शुक्ला, आदित्य ठाकुर, कृष्णा थदलानी, संजय विश्वकर्मा, नीलेश मिश्रा, दीपेंद्र यादव, सत्यनारायण साहू, सौरभ साहू, अविनाश पंजाबी और धर्मप्रकाश मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और गौसेवा के महत्व पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गौ माता के सामाजिक, धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को जन–जन तक पहुँचाना है।










