00 अनुसूचित जाति आदर्श कन्या आश्रम महादेव घाट में 225 बच्चो ने उठाया नि:शुल्क कैंप का लाभ
रायपुर। अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा महादेव घाट में स्थित अनुसूचित जाति आदर्श कन्या आश्रम एमजीएम हॉस्पिटल और मेडिसिन हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया हैं जहां 225 बच्चों ने इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर रायपुर के कमिश्नर महादेव कावरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमें पढ़ाई करने के लिए कोई भी सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन आज अच्छे स्कूल के साथ शिक्षक भी है और इन सबसे बड़ी बात यह हैं कि कई संस्थाओं के साथ नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जाता हैं बस हमें इनका लाभ उठाकर आगे बढऩा हैं और एक दिन हम अपनी मंजिल को हासिल कर लेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी दिलीप राय चौधरी, अग्रवाल महिला मंडल के प्रभारी कैलाश मुरारका, आदर्श अनुसूचित जाति कन्या आश्रम के अधीक्षक फरहा खान और स्कूल की प्राचार्य सरोज वर्मा, एमजीएम हॉस्पिटल के डाक्टर काकोली, डॉक्टर खुशी, मेडिसिन हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर अश्वनी मिश्रा, डॉक्टर साक्षी शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थी।
अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आयोजित नि:शुल्क कैंप का रायपुरा वासियों के साथ ही शहर के लोगों ने इसका लाभ उठाया। एमजीएम हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम ने जहां कैंप में पहुंचे लोगो के आंखों की जांच की वहीं मेडिसिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शुगर और बीपी की जांच कर सही समय पर दवाईयों के सेवन करने का सलाह दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में स्थित रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर के आदिम जाति स्कूल में एक शिक्षक के घर रहकर मिट्टी तेल के दीए में 11वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद जगदलपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी के लिए दिल्ली गए और वहां से आईएएस की पढ़ाई पूरी कर आज देश और राज्य की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले हमें कोई भी सुविधा नहीं होती थी लेकिन आज आप लोगों को स्कूल में छत, अच्छे शिक्षक तो मिल ही रहे हैं साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं, इसके अलावा निशुल्क कैंपों का आयोजन भी किया जाता है। बस हमें इन अवसरों का लाभ उठाना है और एक दिन हम आईएएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे। आदर्श अनुसूचित जाति कन्या आश्रम के अधीक्षक फरहा खान ने इस दौरान कमिश्नर कावरे को आश्रम में कुछ समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। कमिश्नर ने इस पर आश्रम अधीक्षक को समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वसन दिया।
पहले हमें कोई भी सुविधा नहीं होती थी लेकिन आज अच्छे स्कूल के साथ कई सुविधाएं भी मिल रही हैं, इसका लाभ बस हमें उठाना है – कमिश्नर कावरे
Leave a comment
Leave a comment