00 सभी आरोपी गिरफ्तार जिनमें एक नेता का देवर भी
रायपुर। दुर्ग-विशाखापट्नम के मध्य 16 सितंबर से प्रारंभ होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर ट्रायल के दौरान शुक्रवार को बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रेन पर पथराव किया गया जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस के कुछ शिशें टूट गए है। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की रेलवे सुरक्षा बल और जिला पुलिस ने पहचान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में कांग्रेस पार्षद का करीबी रिश्तेदार भी शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपियों को शनिवार को रायपुर की रेलवे कोर्ट में पेश किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि दुर्ग-विशाखानट्नम वंदे भारत एक्सप्रेस उन ट्रेनों की सौगात में शामिल है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले है। वंदे भारत एक्सप्रेस को 13 सितंबर को ट्रायल के लिए दुर्ग से विशाखापनट्नम के बीच चलाया गया, वापस आते समय रात्रि करीब 9.30 बजे बागबाहरा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी कुछ लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया। इस पत्थराव से ट्रेन के तीन कोच सी 2-10, सी 4-1, सी 9-78 की खिडक़ी के शीशों में दरारें आई है। इस घटना की सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और 5 आरोपी रेलवे एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया। पांचों आरोपियों में शिव कुमार बघेल, देवेंद्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी एवं अर्जुन यादव बागबाहरा के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी शिव कुमार बघेल कांग्रेस पार्षद खिलेश्वरी बघेल का देवर है।
दुर्ग-विशाखानट्नम वंदे भारत एक्सप्रेस पर ट्रायल के दौरान पथराव
Leave a comment
Leave a comment