छह जुलाई से शुरू होगी दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने में मिलेगी सहूलियत

रायपुर। भारतीय रेलवे ने बाबा धाम दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा ऐलान किया है, जहां दुर्ग से पटना के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। 21 कोच की इस ट्रेन में 1008 बर्थ उपलब्ध है और यह छह जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी। इस ट्रेन के परिचालन से एक लाभ यह भी होगा कि इस रेल मार्ग पर चलने वाली नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम होगा। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08795 नंबर के साथ दुर्ग से प्रत्येक रविवार यानी 06, 13, 20 एवं 27 जुलाई को रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा 08796 नंबर के साथ पटना से प्रत्येक सोमवार को छूटेगी। इस ट्रेन की सुविधा 07, 14, 21 व 28 जुलाई को मिलेगी।
ट्रेन की समय-सारिणी एक नजर में
दुर्ग- पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 13.15 बजे रवाना होकर रायपुर 14.00 बजे, भाटापारा 14.55 बजे और बिलासपुर 15.55 पहुंचकर 16.05 बजे रवाना होगी। इसके बाद चांपा 16.55 बजे, रायगढ़ 18.35 बजे, झारसुगड़ा 20.30 बजे, राउरकेला 22.15 बजे, हटिया 01. 15 बजे, रांची 01.35 बजे, मुरी जंक्शन 02.48 बजे, बोकारो स्टील सिटी 04.00 बजे, छपरा 04.53 बजे, कतरासगढ़ 05.30 बजे, धनबाद 07.05 बजे, चित्तरंजन 08.41 बजे, मधुपुर जंक्शन 09.40 बजे, जसीडीह जंक्शन 10.38 बजे, झाझा 12.00 बजे, किऊल जंक्शन 12.50 बजे, मोकामा 13.22 बजे, बाढ़ 13.43 बजे, बख्तियारपुर 14.00 बजे, फतवा 14.22 बजे, पटना साहेब 14.40 बजे, राजेंद्र नगर टर्मिनल 15.00 बजे व पटना रेलवे स्टेशन में 15.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पटना से 17.5 बजे रवाना होगी।