होली के चलते जुमे की नमाज दोपहर 2-3 बजे पढ़ी जाएगी

0-छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने की सौहार्दपूर्ण पहल
रायपुर। इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, जिसके चलते होली खेलने और जुमे की नमाज को लेकर थोड़ी दुविधा की स्थिति बन गई थी। इस बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए इसका रास्ता निकाल लिया अब होली भी खेली जायेगी और नमाज भी पढ़ा जायेगा। वहीं पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरतते हुए चौक चौराहों पर गश्त बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली पर जुमे की नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नवाज के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे के बजाए 2 से 3 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि ये फैसला आपसी भाई चारे की भावना को बरकरार रखने के लिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से सभी मुतवल्लियों को पत्र भेज दिया गया है। वक्फ बोर्ड के अनुसार अब पूरे छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज दो से तीन बजे की बीच पढ़ी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *