खुफिया विभाग से हटाए गए डा. आनंद छाबड़ा , अब अमित कुमार को मिली कमान , आदेश जारी
राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला : –

खुफिया विभाग से हटाए गए डा. आनंद छाबड़ा , अब अमित कुमार को मिली कमान, आदेश जारी
राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला : –

रायपुर : – 1998 बैच के आइपीएस अमित कुमार छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ होंगे। गृह विभाग ने बुधवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले डा. आनंद छाबड़ा जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नए आदेश में डा. आनंद छाबड़ा की नई पोस्टिंग का उल्लेख नहीं किया गया। कहा गया है कि उनकी पदस्थापना को लेकर अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

बता दें कि अमित कुमार 2011 में चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर सीबीआइ में गए थे, लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति को करीब 12 साल हो गए है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले अमित कुमार रायपुर और दुर्ग जैसे बड़े जिलों के एसपी रह चुके हैं। सीबीआई में रहते हुए अमित कुमार कोल स्कैम सहित कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में शामिल रहे हैं।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला

बुधवार को ही राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का तबादला किया गया है।अधिकारियों को सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोरिया व रामानुजगंज भेजा गया है। इनमें सूरज कश्यप की पोस्टिंग सुकमा की गई है। सभी 14 अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थे। इनमें अरुण कुमार मरकाम कोरिया, राजेश पात्रे दंतेवाड़ा, गिरधारी लाल यादव मुंगेली, अजय कुमार उरांव कोंडागांव, अतुल कुमार शेटे बीजापुर, कैलाश प्रसाद वर्मा बीजापुर, लिंगराज सिदार मनेंद्रगढ़, सूरज कुमार कश्यप सुकमा, जयशंकर उरांव नारायणपुर, बनसिंह नेताम सरगुजा, देवेन्द्र कुमार प्रधान बलरामपुर, विशाल कुमार महाराणा गरियाबंद, उमेश कुमार पटेल को कोरिया भेजा गया है। जबकि दिव्या वैष्णव को सामान्य प्रशासन में ही पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *