रायपुर। 18 अक्टूबर को 22 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ी फिल्म दस्तावेज में दर्शकों को पंडवानी और महाभारत की महिमा के साथ नगर पंचायत चुनाव के बारे में जानने को मिलेगा जहां एक क्लर्क से नौकरी लगाने के नाम पर कैसे रिश्वत मांगा जाता है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म के लेखक व निर्देशक सनी सिन्हा, प्रवीन, प्रमोटर मंगल मूर्ति ने बताया कि फिल्म के पहले हाफ में दर्शक जहां खूब हसेंगे वहीं दूसरी हाफ में अपने आप को रोने से नहीं रोक पाएंगे और रोते-रोते वे सिनेमाघरों से बाहर निकलेंगे। फिल्म को वे 30 दिनों में पूरा करने वाले थे लेकिन कलाकारों की मेहनत से 21 दिन में पूरा हो गया। दस्तावेज एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें नगर पंचायत के एक क्लर्क की पूरी कहानी है जो सरकारी कार्य से संबंधित दस्तावेज से उलझने और उससे होने वाली तकलीफ को बयां करती है। इसकी शूटिंग कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के समीपस्थ गांवों में की गई है। इसमें 27 से लेकर 38 साल के युवा कलाकारों ने रचनात्मक किरदार निभाएं हैं। दस्तावेज के निर्माण वे दर्शकों को यह संदेश देना चाहते हैं कि गांव में पहले जैसे पंडवानी और महाभारत हुआ करता था वैसे ही संस्कृति इस फिल्म में देखने को मिलेगी इसलिए उन्होंने एक गाना पंडवानी पर फिल्माया है जिसे आवाज दिया है चेतन देवांगन ने।
पंडवानी व महाभारत की महिमा बताएगा दस्तावेज
Leave a comment
Leave a comment