दीपक और दीप्ति पहुंची चेंबर कार्यालय, मांगा समर्थन

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव के लिए समर्थन मांगने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती दुबे गुरुवार को पहुंची। इस दौरान वहां पर चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे। चेंबर के सदस्यों से समर्थन मांगते हुए श्री बैज और दीप्ति दुबे ने उनके हर मांगों की सहृदयपूर्वक विचार कर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया।
चेंबर अध्यक्ष पारवानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधि मंडल सहित व्यापारिक संगठन, चेंबर इकाईयों ने उद्योग एवं व्यापार जगत के हित से संबंधित सुझाव दिए थे जिसका ज्ञापन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा गया। जिसमें
प्रदेश के पारंपरिक बाजारों को पुन: जीवित करने उनके जीर्णोद्धार करने, नवीन फुटकर बाजारों का निर्माण, यूज़र चार्ज का युक्तियुक्त करण करने, चेम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिये रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु, प्रदेश के समस्त जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना तथा सरकार के पास उपलब्ध स्थानों का उचित प्रयोग करना शामिल है। ठ
पारवानी ने दीपक बैज से कहा कि व्यापार एवं उद्योग के हित में उपरोक्त सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस पर दीपक बैज ने कहा कि चेंबर हमेशा सकारात्मक सुझाव लेकर आता रहा है एवं सहयोगात्मक रूप से प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनके प्राप्त सुझावों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन बैज ने दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *