प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ – भाजपा

रायपुर। पिछले दिनों सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में सूरजपुर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने बुधवार को अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ, कांग्रेसी संरक्षण में पल रहे गुंडे हो या शांति व्यवस्था बिगाडऩे वाले अपराधी, राज्य में अराजकता फैलाने वाले सभी दोषियों पर चलेगा विष्णु का सुदर्शन।