कांग्रेस नेता निकला सूरजपुर हत्याकाण्ड का आरोपी

00 भाजपा प्रवक्ता श्रीवास ने किया खुलासा
रायपुर। सूरजपुर हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा हुआ है. एक कांस्टेबल की पत्नी और मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा तथाकथित रूप से कांग्रेसी निकला जिसका नाम कुलदीप साहू बताया जा रहा है। एनएसयूआई नेता कुलदीप के संबंध पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से होने के सबूत भी भाजपा प्रवक्ता दे रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने अधिकृत रुप से कोई पुष्टि आरोपी को लेकर नहीं की है।
इसका खुलासा करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने दो ट्वीट किए हैं. एक में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को घेरते हुए कहा कि बैज जी इन्ही गुंडा हत्यारा लोगों के साथ न्याय यात्रा निकाला जा रहा था क्या? श्रीवास ने पदयात्री संबंधी वह कार्ड की कापी भी जारी की जिसमें कुलदीप साहू जिला महासचिव एनएसयूआई बताया गया है। तथाकथित रूप से कुलदीप ने उस पदयात्रा में हिस्सा लिया था जो चंद दिनों पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली गई थी।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास ने दूसरा सबूत देते हुए आरोप लगाया कि हत्यारे कुलदीप साहू का संबंध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी है. इसका प्रमाण देते हुए उन्होंने कहा कि कुलदीप साहू ने विगत 23 अगस्त 2023 को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी थी। उस समय कुलदीप एनएसयूआई से जुड़ा था। श्रीवास ने कटाक्ष किया कि बधाई हो भूपेश बघेल, आपके सूरजपुर के सच्चे पूत ने एक कांस्टेबल की पत्नी और मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारकर सच्चे कांग्रेसी होने का सबूत दे दिया है! उन्होंने कहा कि प्रदेश को अशांत कर गुंडाराज क़ायम करना चाहते है कांग्रेसी।
फिलहाल सूरजपुर में स्थिति नियंत्रण में है, आरोपी कुलदीप साहू को पकडऩे गई पुलिस पर उसने फायरिंग कर दी और फरार हो गया। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने पूरे शहर को बंद करवा दिया और आरोपी के घर और गोदाम में जमकर आगजनी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
बता दें कि अम्बिकापुर सूरजपुर के महगवां रिंग रोड में किराए के घर में रहने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख की लापता पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया का शव घर से करीब सात किलोमीटर दूर पीढ़ा और जूर मार्ग में मिला है। देर रात दोनों के लापता होने और गंभीर अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस की कई टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी। फिलहाल पुलिस की ओर से हत्यारें को लेकर कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।