दीप्ति दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। नगर निगम से संबंधित सात सूत्री मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी से रायपुर महापौर की उम्मीदवार रही दीप्ति दुबे पार्षद रेनू साहू किरण वर्मा माया रजक मानव सिंह ठाकुर जितेंद्र नाग संहित कांग्रेसजनों ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। उन्होंने श्री साव से इन मांगों को अविलंब पूर्ण करने का आग्रह किया।श्री साव ने प्रतिमंडल को आश्वस्त किया कि इन मांगो को पूरा करने वे अवश्य प्रयास करेंगे।
दीप्ति दुबे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगों अधो संरचना मद में राशि 100 करोड़ रूपए को शीघ्र जारी किया जाए जिससे बन्द विकास कार्य शुरू हो सके। अनिवार्य निधि चुंगी क्षती पूर्ति, यात्री कर ,पंजीयन एवं मुद्रण शुल्क, बार लाइसेंस ,उत्पाद कर की लगभग 100 करोड़ रूपए की अनिवार्य निधि की राशि अवीलंब स्वीकृत करने की मांग की गई। शहर के सभी वार्डों में गाय एवं बढ़ती सांड,, एवं कुत्ते की संख्या को देखते हुए दो बड़े गांव अभ्यारण एवं आठ नए कांजी हाउस के साथ 3 बधिया केन्द्र,चारों विधानसभा में बनाने की मांग की गई । दीप्ति दुबे ने कहा कि राजधानी में आम लोगों का सुबह एवं शाम जानवरों के डर से निकलना मुश्किल हो चुका है इस पर तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करें। 10 माह में लगभग पांच हजार से ज्यादा लोग कुत्ता काटने के शिकार हुए हैं । मच्छर के प्रकोप से शहर में लगातार मलेरिया एवं डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं जिसे नियंत्रित करने हेतु एंटी लारवा एवं एंटी मॉस्किटो के प्रतिदिन छिड़काव की मांग की गई ।शहर के बीच स्थित निगम के रिक्त भूमि में ऑक्सीजोन के साथ-साथ पुराने नगर निगम पंडरी क्लॉथ मार्केट कटोरा तालाब लाखे नगर शंकर नगर सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है ।
दीप्ति दुबे ने कहा है कि नगर निगम रायपुर में 10 माह में संधारण मद तक के काम नहीं हो पाए संधारण मद से प्राप्त राशि के बिजली बिल पटा दिया गए जिससे वार्डों में रिपेयरिंग के नहीं हो पाए। नगरीय प्रशासन मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र गंभीर विषय जैसे शहरों में बढ़ती गाय एवं सांड से होने वाले दुर्घटना एवं कुत्ता काटने की लगातार बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इस पर अविलंब कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *