शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

00 कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौजूद,सभी ने दिया एकजुटता पर जोर
00 मुझे बाहरी कहने वाले भाजपाई बतायें कि वे कहां से आए हैं – आकाश
रायपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया। प्रत्याशी आकाश शर्मा ने नामांकन रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं को ललकारते हुए कहा कि वे बतायें कहां-कहां से आए हैं। उनकी पैदाइश रायपुर की है। यहीं पले बढ़े हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा की आज हजारों की संख्या में जो दक्षिण विधानसभा के देव तुल्य जनता इस विशाल जनसभा रैली में आए है उन सभी को मैं प्रणाम करता हूं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश के नेतृत्व का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी चुना है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि यह चुनाव हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव हमारे लिए सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि हमें जनता की आवाज उठाने का एक मौका मिला है पिछले 10 महीने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है। तमाम मुद्दों के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर विधानसभा में प्रचार के लिए जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां हम युवा जोश और युवा क्रांति के लिए जानते हैं आकाश को,उनकी काबिलियत को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें विधानसभा के उपचुनाव का प्रत्याशी चुना है और मुझे बिल्कुल विश्वास है कि हम सब मिलकर आकाश शर्मा जैसे एक युवा शक्ति को विधानसभा में भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य करेंगे।नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कहा कि हम सभी को बूथ स्तर पर जाकर कार्य करना है।