भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज

रायपुर। जन्माष्टमी पर गुढिय़ारी में होने जा रहे एक आयोजन वैसे भी कई कारणों से चर्चा में बना हुआ है इस बीच उसी कार्यक्रम में भीड बंटोरने के लिए बुलाये जा रहे भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में एक शिकायत धोखाधड़ी और पैसे लेने की हो गई है। अब क्या पुलिस वेलकम करेगी या आयोजक फिर चर्चा होने लगी है। यदि पुलिस में शिकायत है तो नियमत: पुलिस पूछताछ कर सकती है या थाने तलब कर सकती है।

भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज
दरअसल पूरा मामला यह है कि भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी पर रायपुर की एक इवेंट कंपनी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। यह धोखाधड़ी एक वर्ष पहले भजन संध्या आयोजन के नाम पर की गई। इवेंट कंपनी की संचालिका प्रगति पांडे ने बताया है कि हंसराज रघुवंशी का कार्यकम 11 जून को 2023 को इंडोर स्टेडियम में होना था मगर गायक हंसराज रघुवंशी की पत्नी कोमल सकलानी ने 10 लाख 20 हजार रूपए नगद के अलावा अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट के माध्यम से और भी पैसे लिए। जिसके बाद कार्यक्रम आज तक नहीं किया गया। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हंसराज रघुवंशी को या तो पैसा वापस देना था या फिर कोई नई तारीख मगर उन्होंने दोनों में से कोई भी तरीका अपनाया नहीं है। प्रगति पांड ने अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट कम्पनी और हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला तूल पकड़ सकता है,कहीं पुलिस से बचने यह कार्यक्रम भी स्थगित न कर दे?

भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *