रायपुर। सरोना उरकुरा बाइपास रेल लाइन से गुजर रही मालगाड़ी का कपलिंग छूट जाने के कारण डिब्बे इंजन से अलग हो गए। आनन फानन में अधिकारियों की टीम पहुंची और मरम्मत के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। यह घटना मोहबा बाजार के पास हुई है। सुधार कार्य तक इस मार्ग पर आवाजाही ठप्प रही। इसके कारण मोहबा बाजार और आसपास के क्रासिंग पर गेट बंद रहने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है।