खारुन गंगा आरती का वार्षिकोत्सव में प्रदेश में मुखिया करेगे शिरकत , पद्मश्री अलंकृत कैलाश खेर , लोकगायिका ऊषा बारले देंगी भक्ति मय प्रस्तुति , महादेव घाट में नजर आएगा काशी की झलकियां ,

खारुन गंगा आरती का वार्षिकोत्सव में प्रदेश में मुखिया करेगे शिरकत , पद्मश्री अलंकृत कैलाश खेर , लोकगायिका ऊषा बारले देंगी भक्ति मय प्रस्तुति , महादेव घाट में नजर आएगा काशी की झलकियां ,

रायपुर : – पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा खारुन गंगा आरती का महाआगाज किया था जिसको अब एक वर्ष पूरा होने जा रहा है खारुन गंगा वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रायपुर के महादेव घाट महाआरती के साथ भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमे प्रदेश में मुखिया विष्णु देव साय समेत कई महान कलाकार और विभूतियां शिरकत करेंगी .

वही इस भव्य आयोजन में आपको काशी की तर्ज पर भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के 108 ब्राम्हण खारुन गंगा मैया की आरती करेंगे जिसमे देश के सुप्रसिद्ध पद्मश्री अलंकृत कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे इतना ही नही पडवांनी लोकगायिका पद्मश्री अलंकृत उषा बारले की भक्तिमय प्रस्तुति से पूरी राजधानी गंगा मैया की भक्ति में सराबोर नजर आएगी

इस आयोजन के सम्बंध में समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी आमंत्रण दिया जा चुका है ऐसे पवित्र और भक्ति के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति जताई है .