छत्तीसगढ़ी युवा विप्र संगठन ने गृहमंंत्री से की मुलाकात,कड़ी कार्रवाई की मांग

00 प्रदीप उपाध्याय सुसाइड मामला
रायपुर। तहसील कार्यालय में पदस्थ प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या और उनके लिखे सुसाईड नोट के आधार पर प्रताडि़त करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ी युवा विप्र संगठन ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की संगठन ने दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा एवं त्वरित जांच कमिटी का गठन करने की मांग की। सुसाइडल नोट्स में लिखी बातें जिसमें प्रताडऩा के साथ जातिसूचक बातें कहा जाना घोर निंदनीय है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। दोषियों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही।