छत्तीसगढ़ को मिला एएचपीआई बेस्ट चैप्टर अवार्ड

रायपुर। एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) द्वारा 31 जनवरी और 1 फरवरी को कोची (केरल) में आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव में एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर को 2024 – 2025 के लिए “बेस्ट चैप्टर अवार्ड” दिया गया।
एएचपीआई के राष्ट्रीय डायरेक्टर जनरल डॉ. गिरिधर ज्ञानी और नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम आई सहादुल्लाह मैनेजिंग डायरेक्टर कीम्स हॉस्पिटल त्रिवेंद्रम से छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता और सचिव अतुल सिंघानिया ने यह अवार्ड प्राप्त किया। डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि एएचपीआई के 20 राज्यों में अस्पताल सदस्यों की संख्या 21,000 हैं और यह देश के 1/6 स्वास्थ्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। अंतरराष्ट्रीय कॉन्फेंस में अवार्ड प्राप्त करना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।
अतुल सिंघानिया ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का थीम “मरीज केंद्रित स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंधन – उत्कृष्ट हॉस्पिटल मैनेजमेंट” था। ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में कॉरपोरेट और निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की भागीदारी, स्वास्थ्य सेवाओं में मानव संसाधन प्रबंधन की चुनौतियाँ, अस्पतालों की सेवाओं में उत्कृष्टता और डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग, स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता और मरीज की सुरक्षा में अनुशासित संस्कृति का क्रमिक एवं सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि एएचपीआई का राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य चिकित्सकीय पाठ्यक्रम में लीडरशिप और प्रबंधन के विषय को समायोजित करना, नर्सिंग होम्स, क्लिनिक, छोटे अस्पतालों, पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट को जोडऩा, चिकित्सकों की अगली पीढ़ी को चिकित्सक बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। अतुल सिंघानिया ने कहा कि एएचपीआई के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चैप्टर स्वास्थ्य सेवा की नीति निर्धारण और क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *