चेंबर अध्यक्ष ने किया बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी व्यापारियों और उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी बाल श्रमिक को काम पर न रखें। 8 जुलाई को चेंबर भवन से अपर श्रम आयुक्त छ.ग. शासन श्री एस.एल. जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में शुरू होगा।
प्रदेश स्तरीय बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान का शुभारंभ 8 जुलाई से शुरू होगा। इसका उद्देश्य बाल श्रम के कानूनी प्रावधानों और इसके दुष्परिणामों के बारे में लोगों और व्यापारियों को शिक्षित करना है। इस जागरूकता अभियान के समन्वयक हैं कार्यालय प्रभारी दिलीप इसरानी, कार्यक्रम संयोजक, चेंबर सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोत सिंघानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी एवं विकास आहूजा हैं। इस कार्यक्रम के सह संयोजक विकास पंजवानी , हरि तलरेजा , रवि सचदेव , हितेश रायचूरा ,सुनील वाधवा , मनीष मोटवानी , पंकज चिजवानी, निखिल झावेरी, निलेश जैन ,जितेंद्र जैन ,सतीश बागड़ी, मनोज अग्रवाल , महेश जेठानी हंै।
इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी, विकास पंजवानी, जितेंद्र शादीजा, मंत्री सतीश बागड़ी, निखिल जावेरी, सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी, अजय जयसिंघानी ,आशीष वासवानी, रवि सचदेव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।