सीजी पीएससी मामले में 15 जगहों पर सीबीआई का छापा

00 सोनवानी से घंटो पूछताछ
रायपुर। सूबे के कई जगहों पर एक साथ सीजी पीएससी मामले में सीबीआई की छापामार कार्रवाई ने एक बार फिर माहौल गरमा दिया है। दरअसल बुधवार को धमतरी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में कई जगह छापे मारे गए हैं। ये छापे 15 से अधिक ठिकानों में मारे गए हैं। दूसरी तरफ सुबह 7.30 से चार घंटे तक सोनवानी से पूछताछ के बाद सीबीआई अफसर लौट आए।
जिन प्रमुखों के यहां छापे मारे गए उनमें पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, पूर्व राज्यपाल के सचिव अमृत खलको, बिलासपुर निवासी कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर टीमें सुबह पहुंची। टामन सिंह सोनवानी के राजधानी में स्वर्णभूमि स्थित, धमतरी के कुरूद स्थित सरबदा गांव के घर, अमृत खलको के भिलाई तालपुरी कॉलोनी, रिसाली स्थित दोनों घरों को घेरा है। पीएससी के पूर्व सचिव कांकेर डीआईजी जेके ध्रुव को मैत्री नगर भिलाई, एल. कौशिक के भिलाई सेक्टर-2, शुक्ला के यदुनंदन नगर और तिफरा नए बस स्टैंड के पास स्थित मकान में जांच चल रही है। इनमें से सोनवानी के घर सीबीआई टीम दूसरी बार पहुंची है। टीम की दबिश के समय खलको तो घर पर ही मिले।
सीबीआई, सीजीपीएससी-21 भर्ती में अनियमितता कर अफसर नेता पुत्रों-पुत्रियों, बहु-दामादों के चयन की जांच कर रही है। इनमें सोनवानी का दत्तक पुत्र और खलको की बेटी-बेटा का डिप्टी कलेक्टर और शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिम जाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ था। मालूम हो कि जांच एजेंसी सीबीआई ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी मामले में जिन पर एफआईआर दर्ज किया है, उसमें तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव व अन्य के नाम शामिल हैं।