रायपुर। सात सूत्रीय मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी 24 सितंबर से सोना खान-गिरौधपुरी से जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बचाओं, आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओं यात्रा पर निकलने वाली है। जिसका समापन 9 अक्टूबर को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम भवन में संपन्न होगा। जहां उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद व बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी एड.एन.पी. अहिरवार, दाऊराम रत्नाकर व प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन उपस्थित रहेंगे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन, दाऊ रत्नाकर, संतोष मार्कण्डे, सूरज तांडी ने बताया कि यात्रा की शुरुआज सुबह 10 बजे सोना खान गिरौधपुरी से बाबा घासीदास के जैतखंभ को नमन करते हुए निकलेगी जो 15 दिनों तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाएगी जहां लोगों को आत्मसम्मान व उनके स्वाभिमान की जानकारी देते हुए लोगों को जागरुक किया जाएगा। श्याम टंडन ने बताया कि 10 जून को बलौदाबाजार में जो घटना घटित हुई जिसमें निर्दोष सतनामी समाज के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है उनकी नि:शर्त रिहाई किया जाएगा साथ ही हसदेव अरण्य में कटाई पर रोक एवं पूरे प्रदेश में नक्सलियों के नाम पर आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय पूर्वक अत्याचार व शोषण को बंद किया जाएगा। कबीरधाम के लोहारीडीह की घटना अतिनिंदनीय है राज्य सरकार वहां तत्काल शांति बहाल करें।
सात सूत्रीय मांग को लेकर बसपा 24 से निकलेगी आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा पर
Leave a comment
Leave a comment