रायपुर । बुधवार को मंदिर हसौद थाना अमला ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रीवां में दबिश दे दो अवैध शराब विक्रेताओं को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा । ग्राम के ही 55 वर्षीय कलीराम साहू को सहायक उपनिरीक्षक चंद्रहास वर्मा के साथ गश्ती में निकले आरक्षकद्वय अशोक प्रधान व निहाली साहू की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 42 पौव्वा शराब के साथ जहां पकड़ा वहीं मानिक राम साहू को अपने गांव के भाठापारा स्थित होटल में 38 पौव्वा शराब के साथ गश्ती प्रधान ?आरक्षक अमित मिश्रा के साथ गये आरक्षक खिलेश्वर साहू की टीम ने दबोचा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सचिन सिंह के अगुवाई में निजात अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के?? दौरान दोनो एक ही दिन में सपड़ में आये । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालती आदेश पर जेल दाखिल करा दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व ही ग्राम टेकारी के दो अवैध शराब विक्रेता अंकलेश्वर वर्मा व मिथिलेश वर्मा को शराब लाते रास्ते में ही पकड़ कर न्यायालयीन आदेश पर जेल भेज दिया गया है ।