बिग ब्रेकिंग : – IPS जीपी सिंह की हुई वापसी , दिल्ली कैट का फैसला

बिग ब्रेकिंग : – IPS जीपी सिंह की हुई वापसी , दिल्ली कैट का फैसला
रायपुर : – IPS जीपी सिंह की हुई वापसी , दिल्ली कैट का फैसला
केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस जीपी सिंह को कैट से बड़ी राहत मिली है. कैट ने चार हफ़्तों के भीतर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल किए जाने का आदेश दिया है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते साल जुलाई के महीने में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी.