जोत जवारा के साथ नम आंखो से दी माता को विदाई

रायपुर। उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र में विराजमान माता की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को जोत जवारा के साथ महादेव घाट में किया गया, इस दौरान कई भक्तों के आँखों से आंसू तक निकल आए। पारंपरिक सेवा जसगीत व डीजे धुमाल की धुन पर माता के भक्त झूमते – नाचते रहे। विसर्जन यात्रा को देखने बड़ी संख्या में श्रद्घालु उमड़े थे।
श्री श्री श्री सिद्धि विनियाक दुर्गोत्सव समिति मुर्रा भट्टी गुढिय़ारी के द्वारा के विगत चार वर्षो से शारदीय नवरात्रि में माता की प्रतिमा स्थापित करते आ रहा है और रविवार को मोहल्ले के लोगों ने माता को अपनी विदाई दी, इस दौरान कई भक्तों के आँखों से आंसू तक निकल आए।