कवासी की गिरफ्तारी पर आया भूपेश का बयान

रायपुर। शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होने कहा है कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है। केन्द्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है।