Bhupesh Baghel: मोबाइल, कैश और नोट गिनने की मशीन… ईडी की रेड में भूपेश बघेल और उनके बेटे के घर में क्या-क्या मिला

Bhupesh Baghel: मोबाइल, कैश और नोट गिनने की मशीन… ईडी की रेड में भूपेश बघेल और उनके बेटे के घर में क्या-क्या मिला

रायपुर : – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापेमारी की। इस बीच खबर है कि छापेमारी कर वापस लौट रही ईडी की टीम पर हमला हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिसरों की तलाशी लेने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया।
अधिकारियों का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो पूर्व सीएम भूपेष बघेल के परिसरों की तलाशी से नाराज थे। सूत्रों के अनुसार एक उप निदेशक स्तर के ईडी अधिकारी की कार पर भी हमला किया गया।

पूर्व सीएम के घर पर ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार की सुबह सात बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 मानसरोवर कालोनी स्थिति निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई राज्य में 2100 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में की गई है।

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने बघेल के निवास व कैंप कार्यालय में एक साथ दबिश दी।

इसके साथ ही दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,सहेली ज्वेलर्स संचालक सुनील जैन, होटल कैंबियन संचालक कमल अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संदीप सिंह, अभिषेक ठाकुर, बिल्डर अजय चौहान ,बिल्डर मनोज राजपूत, बिल्डर पप्पू बंसल, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सहित अन्य के ठिकानों में भी छापेमारी की गई।

वहीं, भूपेश बघेल के आवास में ईडी की टीम ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन सहित परिवार के सदस्यो के वाहनों की भी बारीकी से जांच की गई। दस्तावेजों को भी खंगाला गया।

साढ़े आठ बजे से जुटने लगे कार्यकर्ता

ईडी की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के बाहर जुटने लगे। ईडी की टीम के साथ पहुंचे सुरक्षा बल के जवानों के साथ कार्यकर्ताओं की कई बार तीखी बहस हुई। इसके बाद कार्यकर्ता बंगले के गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। नारेबाजी शुरू की दी गई। वहीं पर नगाड़ा बजाना शुरू कर दिया। पुलिस ने अतिरिक्त बल मंगाकर तनाव फैलने से रोका। कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला भी फूंका। 11 घंटे तक चली जांच के बाद शाम छह बजे ईडी की टीम रवाना हुई। टीम अपने साथ दस्तावेजों का बंडल लेकर गई है।

33 लाख ले गई टीम- भूपेश

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि ईडी की टीम उनके घर से 33 लाख रुपये नगद (जिसमें स्त्री धन शामिल) लेकर गई है। रकम का हिसाब वे बता देंगे। उनकी 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी देखे गए हैं। एक पेन ड्राइव की भी जांच हुई। बघेल ने कहा कि कार्रवाई विधानसभा में उनके सवाल पूछने का परिणाम है। इससे पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने सवाल पूछा था तब उनके यहां भी छापा पड़ा था।

कार्रवाई के विरोध में सदन के भीतर-बाहर भी हंगामा

भूपेश बघेल पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेसी विधायक गर्भगृह में पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। हालांकि इसके बाद शोर-शराबे के बीच ही सदन की कार्यवाही चलती रही। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के 14 विधायक स्वमेव निलंबित होने की घोषणा की ,इसके बाद कांग्रेसी विधायक सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे।

घोटाले के अन्य आरोपियों की 28 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक रिमांड

शराब घोटाला मामले में रायपुर जेल में बंद रिटायर्ड आइएएस अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी और पूर्व बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह की न्यायिक रिमांड 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई।
इस घोटाले में डिस्टलरियों को भी आरोपित बनाने की याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संशोधित आरोप पत्र में 20 आरोपितों के नाम जोड़े हैं। हाल ही में ईडी ने नवीन केडिया, भूपेंद्र सिंह भाटिया और राजेंद्र जायसवाल को भी संशोधित सूची में शामिल किया है। इसी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी जेल में हैं।

सीएम साय ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के पांच वर्षों के शासनकाल में तरह-तरह के घोटाले हुए, जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। कई लोग जेल के अंदर हैं और कुछ जाने की तैयारी में भी हैं। ईडी की जांच चल रही है, जिसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *