रायपुर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायपुर के भारत स्काउट एवं गाइड़ रोवर रेंजर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान पखवाडा के अंतर्गत अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल न्यू राजेन्द्र नगर बजाज कालोनी रायपुर में अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जी स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त श्री डॉ सुरेश शुक्ला ने निरीक्षण कर स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर के बच्चों के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान किया।
जिला सचिव मृत्युन्जय शुक्ला के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीनियर स्काऊटर हेमंत शुक्ला, दिनेश कुमार देवांगन, निरंजन सिंह साव, नमन साहू, कौशल जांगडे, दिनेश, अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं वीर शिवाजी नपानि खमतराई के स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर के बच्चे सम्मिलित हुए और जिला संगठन आयुक्त स्काउड बालक दास राऊत उपस्थित थे।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में चलाया स्वच्छता अभियान
Leave a comment
Leave a comment