चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के हित में निर्णय लेने आयुषी ने राज्यपाल और मंत्रिमंडल के सदस्यों से की मांग

रायपुर। चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय की सक्रिय सदस्य आयुषी गर्ग ने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री ओ. पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखकर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
आयुषी ने मांग हैं कि नया रायपुर के सेक्टर 11, कमल विहार में बन रहे देश के दूसरे सबसे बड़े आईसीएआई भवन के पास एक प्रमुख चौक का नाम “आईसीएआई चौक रखने का प्रस्ताव रखा क्योंकि यह कदम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान को सम्मान देने और क्षेत्र को पेशेवर केंद्र के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में अहम साबित होगा। सहकारी समितियों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पैनल गठन में 2021 के बाद से देरी हो रही है। आयुषी गर्ग ने वित्तीय पारदर्शिता और संचालन में कुशलता बनाए रखने के लिए नियमित और समय पर पैनल गठन की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकारों से निवेदन किया है कि पैनल प्रक्रिया के लिए एक तय समय सीमा लागू की जाए, जिससे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को निष्पक्ष अवसर मिल सकें।
नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को निविदा प्रक्रिया में शामिल करने के लिए इसे सरल और समावेशी बनाने का सुझाव दिया गया है, ताकि युवा पेशेवरों को उनके करियर की शुरुआत में ही उचित अवसर मिल सकें। आयुषी गर्ग ने राज्यपाल और मंत्रिमंडल के सदस्यों से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर छत्तीसगढ़ में वित्तीय पारदर्शिता और पेशेवर समुदाय के विकास को सुनिश्चित करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *