रायपुर। काँग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है, पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है। विधायक देवेंद्र यादव छोटा – मोटा आदमी नहीं है।