स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए चार मेडिकल कालेज बनाने एक मुश्त 1224 करोड़ की स्वीकृति , दो साल में बनकर होगा तैयार : – सीजीएमएससी

स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए चार मेडिकल कालेज बनाने एक मुश्त 1224 करोड़ की स्वीकृति , दो साल में बनकर होगा तैयार : – सीजीएमएससी

रायपुर : – स्वास्थ सुविधाओ की बेहतरी के लिए राज्य भर में चार मेडिकल कॉलेज खोले जाने है जिसको लेकर कार्य तेजी से शुरू हो चुका है आगामी दो वर्षों में यह चारो मेडिकल कॉलेज को अमलीजामा पहना दिया जाएगा . यह मेडिकल कॉलेज जांजगीर – चांपा , कबीरधाम , मनेंद्रगढ़ , एवं बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के चितालंका में खोला जाना है .

1224.92 करोड़ की मिली स्वीकृति : –

उक्त निर्माण कार्य के लिए सभी प्रक्रियाओं की पूर्ति के बाद प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है . इसके लिए प्रति चिकित्सा महाविद्यालय हेतु अलग अलग राशि आबंटित की गई है बता दे कि एक चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 306.23 करोड़ की मानक से राज्य भर में चार महाविद्यालय खुलने जा रहा है .

EPC अनुबंध के माध्यम से होगा निर्माण : –

उक्त निर्माण कार्य के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्परेशन एजेंसी के रूप में चयनित की गई है . आपको बता दे कि राज्य के कैबिनेट बैठक में निर्णय के बाद उक्त निर्माण कार्य E.P.C. यानि कि (Engineering Procurement & Construction) से अनुबंध के माध्यम से कराया जाना है . बताते चले कि CPWD के वर्क मैनुअल 2019 के अनुसार 100 करोड़ से ऊपर की किसी भी प्रोजेक्ट की राशि के लिए EPC मोड़ के तहत कराए जाने का प्रावधान है . EPC मोड Engineering Procurement & Construction को कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा किया जाना है जबकि Conceptual Planning विभाग द्वारा प्रदाय किया जाना है।

भूमि का चिन्हांकन : –

जांजगीर-चांपा , कबीरधाम , मनेन्द्रंगढ़़ एवं गीदम में बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भूमि का चिन्हाकन कि प्रक्रिया पूरी कर ली गई है . उपरोक्त चिकित्सा महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य हेतु कबीरधाम में जिले के ग्राम-घोड़िया एवं ग्राम-जुनवानी में कुल रकबा 16.703 हेक्टेयर शासकीय भूमि , जांजगीर-चांपा में जिले के ग्राम-कुटरा में रकबा 50.58 हेक्टेयर शासकीय भूमि , मनेन्द्रगढ़ में जिले के ग्राम-परसगढ़ी में रकबा 40.00 हेक्टेयर शासकीय भूमि , दन्तेवाडा जिले के ग्राम-चितालंका में 12.14 हेक्टेयर चिन्हाकित है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *