कांग्रेस का एक और घिनोना कारनामा , पाँच साल के काले कारनामो को गुपचुप तरीके से जलाने का प्रयास ,

कांग्रेस का एक और घिनोना कारनामा , पाँच साल के काले कारनामो को गुपचुप तरीके से जलाने का प्रयास ,

रायपुर : – जैसे ही छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की खबर आई है तब से कांग्रेसियों में खौफ बढ़ गया है कांग्रेसियों समेत कुछ अधिकारियों के भी हाथ पांव फूलने लगे है .

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भूपेश सरकार के पाँच सालों के काले कृत्यों को पर्दा डालने का प्रयास जोरो से चल रहा है भूपेश बघेल द्वारा पांच सालों में अपने चहेते IPS और IAS से मिलीभगत करके षणयंत्र पूर्वक भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जिसका पूरा खाका खुफिया विभाग के अफसरों के पास मौजूद है जिसे अब गुपचुप तरीके से नष्ट करने की योजना बनाई जा रही है

एक तरफ भाजपा जीत के जश्न में डूबी हुई है जिसका फायदा उठाते हुए राजनीतिक षणयंत्र का पोथन्ना नष्ट करने की जद्दोजहद जारी है जो प्रदेश में हुए पांच सालों के कृत्यों को उजागर करते है

देखना होगा कि भाजपा जीत के जश्न में कही यह चूक न कर बैठे की ऐसी खुफिया जानकारी जनता तक न पहुँच पाए ऐसे में भाजपा को चाहिए कि वह तत्काल पांच सालों के खाके पर नजर दौड़ाए ताकि प्रदेश में हुए तमाम भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *