छत्तीसगढ़ के अनिमेष ने ग्रीस में 100 मीटर दौड़ को 10.2 सेकंड से कम समय में पूरा कर बने पहले भारतीय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट और रिले मीटिंग 2025 में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 10.18 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वे 100 मीटर को 10.2 सेकंड से कम समय में पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। अनिमेष कुजूर का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर के घुईटानगर गांव में हुआ था और वे अनिमेष उरांव समुदाय से हैं। उनका बचपन का कुछ समय छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बीता था। अनिमेष ने अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में भी पढ़ाई की थी और इसके बाद वे अब ओडिशा में रहते हैं। वारी के. बागलात्जिस म्यूनिसिपल स्टेडियम में फाइनल बी में कुजूर ने ग्रीक धावक सोटिरियोस गारागानिस (10.23 सेकंड) और फिनलैंड के समुली सैमुएलसन (10.28 सेकंड) को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया।










