अधिवक्ता उमाशंकर वर्मा और अधिवक्ता विमला तांडी विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

रायपुर। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के लगभग 6 माह बाद छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय के द्वारा 28 अगस्त 2024 को आदेश जारी करते हुए यास्मीन बेगम विशेष लोक अभियोजक के स्थान पर विशेष न्यायालय, पास्को में राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता श्रीमती विमला तांडी को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। इसी तरह श्री नीलेश ठाकुर विशेष लोक अभियोजक के स्थान पर विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता श्री उमाशंकर वर्मा को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया।