अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा ने धान खरीदी केंन्द्रों का किया निरीक्षण
00 किसानों को किसी भी प्रकार ना हो असुविधा
रायपुर। प्रदेश में आज से धान खरीदी की शुरूआत हुई है। इस व्यवस्था का निरीक्षण करने खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंची। उन्होंने जनपद अभनपुर के ग्राम केन्द्री और पिपरौद के धान खरीदी केन्द्रों में जाकर किसानों के फीडबैक लिया और कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तराजू से धान खरीदने की प्रक्रिया और बायोमेट्रिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि यह सुनिश्चित करें की सभी किसानों का बायोमेट्रिक हो, सर्वर डाउन होने की उपस्थिति में अन्य विकल्पों द्वारा किसानों का सत्यापन करें। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि जैसे-जैसे धान खरीदी हो बारदाना पर्याप्त मात्रा मे रखें।
खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने कहा कि जिले में धान खरीदी अच्छे तरीके से हो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी हो। किसानों की किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। उन्हें शासन द्वारा तय किए गए निर्धारित अवधि 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जाए। हर केन्द्रों में टोल-फ्री नंबर को डिस्प्ले किया जाए, ताकि किसान आवश्यकता पडऩे पर उपयोग कर सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान राठौर, खाद्य नियंत्रक भूपेन्द्र मिश्रा, जिला सहकारी बैंक की सीईओ सुश्री अपेक्षा व्यास सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।