80 साल की बुजुर्ग महिला को कागजो में बता दिया मृत , बुजुर्ग महिला कह रही मैं जिंदा हूं साहेब मुझे न्याय दो , सीएम से लगाई गुहार

80 साल की बुजुर्ग महिला को कागजो में बता दिया मृत , बुजुर्ग महिला कह रही मैं जिंदा हूं साहेब मुझे न्याय दो , सीएम से लगाई गुहार
रायपुर : – इंसानियत और मानवता को तार – तार करने वाला एक मामला सामने आया है जहाँ एक 80 साल की बुजुर्ग महिला खुद को जिंदा हूं बताने जद्दोजहद में लगी हुई है मगर अस्सी साल की बुजुर्ग महिला का दर्द और वेदना सुनने वाला कोई नही है बुजुर्ग महिला तहसील से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुकी है मगर बुजुर्ग महिला की बात तक सुनने वाला नजर नही आता अंततः थक हार कर महिला ने प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के पास पहुँची है और चीख चीख कर कह रही है साहेब मुझे न्याय दो मैं जिंदा हूँ बीते दस सालों खुद को जीवित बताने के लिए दफ्तर दफ्तर चक्कर काट रही है और बता रही है मेरे साथ अन्याय हुआ है मुझे न्याय दिया जाए .

दरअसल पूरा मामला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अमुर्रा गांव का है जहाँ एक बुजुर्ग महिला को सरकारी कागजो में मृत घोषित कर दिया गया महिला का पूरा नाम सरस्वती चौहान पिता स्व लंबोदर चौहान है जो सारंगगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम अमुर्रा की रहने वाली है बुजुर्ग महिला अपने गरीबी और बेबसी से लाचार है और इस लाचारी को लेकर वह मुख्यमंत्री कार्यालय पहुँची है बुजुर्ग महिला ने बताया कि महिला के पिता ग्राम अमुर्रा के कोटवार थे जिसकी वह एकलौती वारिश है पिता की मृत्यु के बाद महिला उक्त कोटवार भूमि में कृषि कार्य कर अपना गुजर बसर कर रही थी गांव के ही कुछ दबंगो ने जमीन के लालच में महिला को मृत बताकर महिला की जमीन हड़प ली हड़पने वाले शख्स दबंग लोग है जिनका नाम मीना श्री कृष्णो आ. अमर चौहान है जो अमुर्रा के ही निवासी है उक्त दबंगों ने दंबगई दिखाते हुए उसकी पैतृक जमीन को हड़प लिया और उस बुजुर्ग महिला से मारपीट की है महिला खुद को जीवित बताने की गुहार लेकर तहसील से लेकर जिला कलेक्टर तक न्याय के लिए दौड़ लगा रही है मगर इस गरीब बेबस महिला को कार्यालयो से भगा दिया जाता है बुजुर्ग महिला प्रशासन से लेकर शासन तक आवेदन दे दे कर थक गई है किसी ने बुजुर्ग महिला की वेदना नही समझी महिला के पास गुजर बसर के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है एक जमीन थी वह भी दबंगो ने हड़प लिया महिला गली गली भीख मांग कर अपना गुजर बसर कर रही है .

बुजुर्ग महिला ने मीणा श्री कृष्णो पिता अमर चौहान पर आरोप लगाया है कि उक्त दबंग लोग महिला को अपना हक मांगने पर मारते पीटते है और उसे भगा देते है अस्सी साल की बुजुर्ग महिला शरीर मे बुजुर्गियत की झुर्रियां पड़ने लगी है और इस बेबसी में महिला गली गली भीख मांग कर अपना जीवकोपार्जन कर रही है
महिला रो रो कर अपनी पीड़ा बताते हुए मुख्यमंत्री तक पहुँची है और इस उम्मीद में है जिंदगी के अंतिम पड़ाव में उसे न्याय मिलेगा और उसे उसका अधिकार मिलेगा अब देखना यह है कि प्रदेश के मुखिया इस बेबस लचार को क्या उसका हक दिला पाते है या बुजुर्ग महिला बिना न्याय की आस में अपना दम तोड़ देती है .